0

Samsung ने पेश किया ‘दुनिया का पहला’ 4000 निट्स QD-OLED TV डिस्‍प्‍ले

टेक्‍नॉलजी का सबसे बड़ा मेला कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो (CES 2025) इस सप्‍ताह से लास वेगास (Las Vegas) में शुरू हो रहा है। सीईएस से पहले तमाम टेक कंपनियों ने अपने लेटेस्‍ट इनोवेशंस के बारे में बताना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले हमने एलजी की तरफ से अनाउंसमेंट देखे थे। अब सैमसंग ने नए QD-OLED TV पैनल्‍स को अनवील किया है। ये चौथी जेनरेशन वाले टीवी पैनल हैं, जिनकी पीक ब्राइटनैस 4 हजार निट्स तक है और यह पिछली जेनरेशन में मौजूद 3 हजार निट्स से ज्‍यादा है। इन पैनल्‍स के अलावा सैमसंग ने रोलेबल और फोल्‍डेबल डिस्‍प्‍ले भी पेश किए हैं, जिन्‍हें स्‍मार्टफोन्‍स और दूसरे डिवाइसेज के लिए तैयार किया गया है।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के नए QD-OLED पैनलों में पहले से 30 फीसदी अधिक ब्राइटनैस दी जाएगी। यह मार्केट में मौजूद सबसे ब्राइट ओलेड पैनल होंगे। CES 2025 में सैमसंग डिस्प्ले ने नए पैनल से लैस एक 77 इंच के प्रोटोटाइप टीवी को शोकेस करने की योजना बनाई है। 

उम्‍मीद है कि सैमसंग के नए डिस्‍प्‍ले उसके OLED TV टीवी में देखने को मिलेंगे, जिन्‍हें फ्यूचर में मार्केट में लाया जाएगा। हालांकि मार्केट में जिन पैनलों को लाया जाएगा, उनकी परफॉर्मेंस थोड़ा एडजस्‍ट की जाएगी। आसान भाषा में समझाएं तो उनकी पीक ब्राइटनैस शायद 4 हजार निट्स तक ना पहुंचे। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, QD-OLED डिस्‍प्‍ले को टीवी के अलावा सैमसंग मॉनिटरों में भी लगाया जा सकता है। इन्‍हें 27 इंच से 49 इंच तक के सैमसंग मॉनिटरों में पेश किए जाने की उम्‍मीद है। इन पैनलों को अलग-अलग यूजकेस जैसे- गेमिंग, कंटेंट क्र‍िएशन आदि के लिए तैयार किया गया है। 

सैमसंग की ओडिसी और स्‍मार्ट मॉनिटर सीरीज में इन्‍हें लाया जा सकता है। कंपनी ने फ्लेसिबल डिस्‍प्‍ले से जुड़ी तकनीक को भी प्रदर्शित किया है। वह 5 इंच का रोलेबल डिस्‍प्‍ले स्‍मार्टफोन्‍स के लिए लाई है। साथ ही 18 इंच का फोल्‍डेबल पैनल तैयार किया गया है। इन्‍हें CES 2025 में दिखाया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#Samsung #न #पश #कय #दनय #क #पहल #नटस #QDOLED #डसपल
2025-01-06 06:55:30
[source_url_encoded