0

Samsung से पहले इस कंपनी ने लॉन्च किए अपने सस्ते S25, S25 Ultra स्मार्टफोन!

Samsung S25 सीरीज का लॉन्च अभी काफी दूर है। कंपनी फरवरी के आसपास अपनी स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर सकती है। लेकिन उससे पहले एक और ब्रैंड ने अपने स्मार्टफोन मॉडल S25 और S25 Ultra नाम से मार्केट में उतार दिए हैं। रोचक रूप से ये स्मार्टफोन मॉडल itel ने लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें अफॉर्डेबल सेग्मेंट में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं डिटेल। 

itel ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज S25 में दो मॉडल पेश किए हैं। itel S25 और itel S25 Ultra नाम से ये मॉडल पेश किए गए हैं जो कंपनी की S24 सीरीज के सक्सेसर हैं। कंपनी ने फिलहाल इन्हें फिलिपींस में लॉन्च किया है। रोचक बात है कि कंपनी ने स्मार्टफोन्स के सैमसंग की Galaxy S25 सीरीज के जैसा लुक देने की कोशिश की है। फोन स्क्वायर सी शेप में नजर आ रहे हैं और एक यूनीक रिंग लाइट फ्लैश भी इसमें मौजूद है। 
 

itel S25 price, features

S25 में कंपनी ने फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया है जो कि 6.78 इंच में आता है। यह FHD प्लस रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन के चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। DTS Audio का सपोर्ट भी इसमें मिलता है। फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। पानी के छींटों से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग भी मिलती है।

फोन की कीमत PHP 5,799 (लगभग 8,300 रुपये) से शुरू होती है। यह Bromo Black, Mambo Mint, और Sahara Gleam कलर्स में आता है। 

Photo Credit: Technophile

 

itel S25 Ultra price, features

S25 Ultra में जाहिर तौर पर कंपनी ने बेहतर स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन में Unisoc T620 चिपसेट लगा है। कैमरा की बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यहां डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कंपनी ने इसे वाटर रसिस्टेंस बनाया है और IP64 रेट किया है। 

फोन की कीमत PHP 10,999 (लगभग 15,800 रुपये) से शुरू होती है। इसे कंपनी ने Meteor Titanium, Bromo Black, और Komodo Ocean कलर्स में पेश किया है। 
 

Source link
#Samsung #स #पहल #इस #कपन #न #लनच #कए #अपन #ससत #S25 #S25 #Ultra #समरटफन
2024-11-09 14:38:09
[source_url_encoded