Samsung Galaxy A55 को Geekbench पर मॉडल नंबर SM-A556E के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को Android 15 और 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया है। टेस्टिंग में फोन को सिंगल कोर में 1161 और मल्टी-कोर में 3369 स्कोर हासिल हुआ है। बता दें कि हमारे रिव्यू के दौरान इस फोन ने इन दोनों टेस्ट में क्रमश: 1132 और 3346 पॉइंट्स हासिल किए थे।
निश्चित तौर पर Samsung अपनी A-सीरीज के प्रीमियम मॉडल को जल्द से जल्द Android 15 पर बेस्ड One UI 7 अपडेट देगा। हालांकि, नए वर्जन को अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और शुरुआत में यह अधिक प्रीमियम S25 सीरीज के लिए रिलीज किया जाना है और बाद में यह अपनी जगह इस साल के प्रीमियम मॉडल्स के लिए बनाएगा।
Samsung Galaxy A55 5G को भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल था। इसे 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल्स में भी पेश किया गया था, जिनका लॉन्च प्राइस क्रमश: 42,999 रुपये और 45,999 रुपये था।
कुछ मुख्य खासियतों की बात करें, तो Samsung Galaxy A55 में 120Hz FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन 4nm Exynos 1480 SoC पर चलता है और 25W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh से लैस आता है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जबकि फ्रंट में 32MP शूटर है।
Source link
#Samsung #Galaxy #A55 #क #Android #क #सथ #हआ #Geekbench #टसट #अपडट #क #बद #मलग #बहतर #परफरमस
2024-11-18 16:25:30
[source_url_encoded