Samsung Galaxy S25 का नया वेरिएंट जल्द ही भारत में देखने को मिल सकता है। जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक नोटिस देखा जा सकता है जिसमें Samsung Galaxy S25 के 128 जीबी वेरिएंट की लिस्टिंग दिखाई गई है। फोन का लिस्ट प्राइस 74,999 रुपये दिखाया गया है जबकि डीलर प्राइस 73,999 रुपये दिखाया गया है। यानी Samsung Galaxy S25 को अगर आप खरीदने का सोच रहे हैं तो यह 73,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भी उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S25 का यह नया वेरिएंट उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जिनको अपने फोन में 256 जीबी स्टोरेज की आवश्यकता नहीं है। इसलिए उनको इस वेरिएंट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगा। यूजर्स के लिए 128 जीबी वेरिएंट भी उपलब्ध होगा। Samsung ने हालांकि अभी तक अधिकारिक वेबसाइट पर इस नए वेरिएंट को लिस्ट नहीं किया है। इसलिए इच्छुक ग्राहकों को इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है। या फिर आप समय-समय पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करके भी इस बारे में अपडेट ले सकते हैं।
Galaxy S25 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.2-इंच FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। यह पैनल 2,600 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। पैनल Corning Gorilla Armor 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है। Galaxy S25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। आगे की तरफ 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Samsung #Galaxy #S25 #मलग #हजर #ससत #आ #रह #128GB #वरएट
2025-01-26 13:16:37
[source_url_encoded