Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्राइसिंग लॉन्च से पहले लीक हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टिप्स्टर ने इस सीरीज की प्राइसिंग का खुलासा किया है। जिसके मुताबिक Galaxy S25 की कीमत 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 84,999 रुपये होगी। 512GB वाले स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस यहां 94,999 रुपये बताया गया है।
Here’s what I’m hearing from retail sources,Galaxy S25 Series Indian prices might be
S25
• ₹84,999: 12+256GB
• ₹94,999: 12+512GBS25+
• ₹1,04,999: 12+256GB
• ₹1,14,999: 12+512GBS25 Ultra
• ₹1,34,999: 12+256GB
• ₹1,44,999: 16+512GB
• ₹1,64,999: 16+1TBThoughts? pic.twitter.com/HIqBJr6I4e
— Tarun Vats (@tarunvats33) January 17, 2025
Galaxy S25+ की बात करें तो इसका 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,04,999 रुपये में लॉन्च होगा। जबकि 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,14,999 रुपये में लॉन्च होगा। दोनों ही मॉडल्स में 12 जीबी रैम होगी।
Galaxy S25 Ultra की कीमत की बात करें कहा गया है कि फोन 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,34,999 रुपये में आएगा। वहीं, 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,44,999 रुपये होगा। जबकि 16 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,64,999 रुपये होगा।
ये प्राइसिंग डिटेल्स टिप्स्टर के हवाले से रिवील किए गए हैं जिनके बारे में अधिकारिक रूप से कंपनी द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है। पुरानी सीरीज से तुलना करें तो कीमत में लगभग 5 हजार रुपये का इजाफा हरेक मॉडल के साथ देखने को मिल सकता है। जिसका कारण हो सकता है कि कंपनी ने नया और पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite इसमें लगाया है। साथ ही फोन में रैम भी अपग्रेड की जा सकती है। अब देखना होगा कि अधिकारिक रूप से फोन किस प्राइस में लॉन्च होते हैं।
Source link
#Samsung #Galaxy #S25 #सरज #क #लनच #स #पहल #परइस #लक #इतन #स #शर #हग #कमत
2025-01-18 13:23:46
[source_url_encoded