Samsung Galaxy S25 Slim कंपनी की गैलेक्सी एस25 सीरीज में एक खास मॉडल होगा जो कि अपने स्लिम डिजाइन के लिए सुर्खियों में है। Samsung Galaxy S25 Slim के CAD रेंडर्स लीक हो गए हैं। तस्वीरों में फोन काफी पतला नजर आ रहा है। Smartprix की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के जाने माने टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer (@Onleaks) ने ये रेंडर शेयर किए हैं। Galaxy S25 Slim का डिजाइन सीरीज के अन्य मॉडल्स की तर्ज पर ही दिया गया है। लेकिन यहां पर फोन बेहद पतला नजर आ रहा है। इसकी मोटाई केवल 6.4mm बताई जा रही है।
Galaxy S25 Ultra से तुलना करें तो अल्ट्रा मॉडल इससे काफी मोटा होगा। इसकी मोटाई 8.2mm बताई जा रही है जिसमें कि कैमरा बम्प को भी शामिल नहीं किया गया है। Galaxy S25 Slim के डाइमेंशन 159 x 76 x 6.4mm बताए गए हैं। अल्ट्रा मॉडल से यह फोन छोटा भी होगा और पतला भी। फोन में मेटल का फ्रेम दिया जा सकता है और ग्लास बैक पैनल दिया जा सकता है। .
Galaxy S25 Slim के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले आ सकता है। फोन में रियर फेसिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें OIS सपोर्ट वाला 200MP Samsung HP5 प्राइमरी लेंस होगा। इसके साथ में 50 मेगापिक्सल का JN5 अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा जिसमें 3.5X ऑप्टिकल जूम फीचर होगा।
फोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। साथ में 12GB रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। इसमें Android 15 आधारित One UI 7 देखने को मिल सकता है। फोन में 512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Samsung #Galaxy #S25 #Slim #क #पहल #झलक #सलम #डजइन #म #ऐस #दख #फन #क #लक
2025-01-16 03:35:37
[source_url_encoded