Samsung Galaxy S25 Ultra price in India
Samsung Galaxy S25 Ultra के बेस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी भारत में कीमत 1,29,999 रुपये है। इसके 12GB + 512GB वेरिएंट और 12GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा होना बाकी है। इसके लिए प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। प्री-बुकिंग ऑफर के तहत 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को बुक करने वालों को फ्री 512GB स्टोरेज वेरिएंट अपग्रेड मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 Ultra specifications
Samsung Galaxy S25 Ultra भी Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ शिप होगा, जिसमें यूजर्स को सात साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का दावा किया गया है। फोन 6.9-इंच (1,400×3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits तक के पीक ब्राइटनेस लेवल शामिल है। इस मॉडल में भी Galaxy S25 और Galaxy S25+ के समान Galaxy चिप के साथ कस्टम Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 3.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Ultra मॉडल होने के नाते इसमें दो अन्य बेस मॉडल्स के विपरीत एक एक्स्ट्रा कैमरा मिलता है। इसके क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 200-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के समान ही लेटेस्ट फ्लैगशिप में भी 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, UWB, GPS और USB Type-C के साथ सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra में पानी से बचाव के लिए IP68 रेटेड बिल्ड मिलता है। फोन अन्य Ultra सीरीज हैंडसेट के समान Samsung S Pen स्टाइलस को सपोर्ट करता है, जिसे फोन के फ्रेम के अंदर छिपाया जा सकता है। इसकी मोटाई 8.2 mm और वजन 218 ग्राम है।
Source link
#Samsung #Galaxy #S25 #Ultra #भरत #म #म #हआ #लनच #परबकग #ओपन
2025-01-22 19:38:31
[source_url_encoded