0

Samsung Holiday Sale: Rs 20 हजार तक के बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

Samsung अपने प्लेटफॉर्म पर Holiday Sale चला रहा है, जिसमें कई मुख्य स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स पर बड़े डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया जा रहा है। सेल के दौरान Samsung Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold6, Galaxy Z Flip6 सहित कुछ अन्य मॉडल्स सस्ती कीमतों में बेचे जा रहे हैं। कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक कार्ड ऑफर और No-Cost EMI जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। ग्राहकों के पास Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch7, Galaxy Buds3 Pro, Galaxy Buds3 और Galaxy Buds को भी सस्ती कीमतों में खरीदने का मौका है। नीचे हम सभी डिवाइस पर मिलने वाले डील्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Samsung Holiday Sale: Offers on Galaxy Smartphones

Samsung अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल Galaxy Z Fold6 को सेल के दौरान 1,44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही है। इसी तरह, ग्राहक Galaxy Z Flip6 को 89,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है। EMI ऑप्शन Galaxy Z Fold6 के लिए 2500 रुपये प्रति माह और Z Flip6 के लिए 4028 रुपये प्रति माह से शुरू होती हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra के बेस 256GB वेरिएंट को सिर्फ 1,09,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 12,000 रुपये का एक्स्ट्रा अपग्रेड बोनस शामिल है।

वहीं, Galaxy S24 का बेस 128GB वेरिएंट 2,625 रुपये से शुरू होने वाले आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ 62,999 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत में 12,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक शामिल है।
 

Samsung Holiday Sale: Offers on Galaxy Smartwatches

Samsung के मुताबिक, इस सेल में Galaxy Watch Ultra 12,000 रुपये के कैशबैक या 10,000 रुपये के अपग्रेड बोनस के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। इन दोनों में से केवल एक बेनिफिट को लिया जा सकता है। ग्राहक वॉच को 24 महीने तक की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

इसी प्रकार, Galaxy Watch7 पर 8,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। Galaxy Buds 3 Pro पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या अपग्रेड बोनस और Galaxy Buds3 पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिल रहा है। इन सभी को 24 महीने तक के No Cost EMI ऑप्शन मिल रहे हैं। Galaxy Buds FE भी सेल में बेची जा रही है, जिसपर 4,000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड ऑफर शामिल है।

Source link
#Samsung #Holiday #Sale #हजर #तक #क #बपर #डसकउट #पर #खरद #Galaxy #समरटफन #समरटवच #और #ईयरबडस
2024-12-20 13:19:19
[source_url_encoded