सीएम डॉ. मोहन यादव बाणसागर डैम के बैक वाटर पर बने मध्य प्रदेश टूरिज्म (MP Tourism) के सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन 14 दिसंबर को करेंगे। बांधवगढ़ और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह घूमने के लिए एक नया स्थान होगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 14 Dec 2024 06:45:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Dec 2024 06:45:53 AM (IST)
HighLights
- सीएम ब्यौहारी में विका कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- 60 लाख विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति योजना के रुपये भेजेंगे।
- सीएम मऊगंज में आयोजित अक्षयपात्र समारोह में भी शामिल होंगे।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल (MP Tourism)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल में एमपीटी के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसार्ट का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैक वाटर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रिजार्ट का निर्माण किया गया है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक विशेष सुविधा होगी। मुख्यमंत्री शहडोल जिले की ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के तहत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
छात्रवृत्ति योजना के रुपये भेजेंगे
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना में 60 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 332 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में समेकित छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।
20 प्रकार की छात्रवृत्तियों की राशि
इस योजना में छह विभागों स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग की 20 प्रकार की छात्रवृतियों की राशि विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
सीएम की जनसभा
सीएम डॉ. मोहन यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शनिवार को सुबह 10:30 बजे होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पर्यटन, संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
अक्षयपात्र समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मऊगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित अक्षयपात्र समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री, बच्चों को पोषण किट एवं छात्रवृत्ति के वितरण के साथ 54 विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
इसमें मुख्य रूप से 5065 करोड़ रुपये लागत की सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना शामिल है। समारोह स्थल पर राज्य सरकार एक वर्ष की उपलब्धियों सहित विभिन्न विभागों की विकास योजना की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-chief-minister-dr-mohan-yadav-will-inaugurate-sarsi-island-resort-of-mp-tourism-in-shahdol-8372381
#Sarsi #Island #Resort #मखयमतर #ड #महन #यदव #शहडल #म #सरस #आइलड #रसरट #क #करग #उदघटन