0

Saurabh Sharma Bhopal News: सौरभ शर्मा को खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, एयरपोर्ट पहुंचते ही पकड़ा जा सकेगा

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में आरक्षक रहे सौरभ शर्मा की काली कमाई की जांच जारी है। अधिकारियों को आशंका है कि हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन होता था। अब जांच का दायरा भी बढ़ने वाला है। सौरभ की डायरी में जिन अधिकारियों और नेताओं के नाम आ रहे हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 25 Dec 2024 07:38:14 AM (IST)

Updated Date: Wed, 25 Dec 2024 03:08:02 PM (IST)

कांड सामने आने के बाद से सौरभ शर्मा परिवार समेत फरार है। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. सौरभ शर्मा के घर, आवास और कार में मिले थे 18 करोड़ रुपये
  2. डायरी में दर्ज कई आरटीओ, चेक पोस्ट के अधिकारियों के नाम
  3. नेताओं से भी लिंक मिली, आयकर विभाग पूछताछ की तैयारी में

ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में काली कमाई और अन्य स्रोतों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी हाे गया है। अब एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे पकड़ा जा सकेगा। आयकर विभाग ने एलओसी जारी किया गया है।

बता दें, सौरभ शर्मा के करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन में हवाला का भी संदेह है। आयकर विभाग और लोकायुक्त पुलिस ने इस दिशा में भी जांच प्रारंभ की है।

सौरभ के करीबी चेतन गौर से भी इस संबंध में पूछताछ की गई है। इसके साथ ही विदेश में निवेश की जानकारी भी आयकर विभाग जुटा रहा है। हवाला का संदेह इसलिए भी हो रहा है कि ढाई-ढाई लाख रुपये वाली गड्डियां मिली हैं, जो हवाला में उपयोग होती हैं।

naidunia_image

आरटीओ अधिकारियों और नेताओं से पूछताछ की तैयारी

  • आयकर की टीम ने भोपाल के मेंडोरी गांव में खड़ी एक कार में 54 किलो सोना, लगभग 10 करोड़ रुपये नकद के साथ एक डायरी भी मिली थी। इस डायरी में कई आरटीओ, चेक पोस्ट के अधिकारी और नेताओं के नाम हैं।
  • आयकर विभाग अब इन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रहा है। यह कार सौरभ के सहयोगी चेतन के नाम पर है, पर उपयोग सौरभ ही कर रहा था। सोने के मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को भी सूचना दी है।
  • वहीं, मंगलवार को मामले की पड़ताल के लिए भोपाल से लोकायुक्त की टीम ग्वालियर पहुंची। टीम के सदस्य हुरावली स्थित परिवहन मुख्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों से उससे जुड़ी जानकारी मांगी।
  • परिवहन विभाग में सौरभ की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पड़ताल की जा रही है, इसके साथ ही मुख्यालय से लेकर पूरे विभाग में उसके नजदीकियों की जानकारी भी जुटाई। लोकायुक्त टीम ने ग्वालियर मे सौरभ के ठिकानों पर भी पड़ताल की।

यहां भी क्लिक करें – सौरभ शर्मा को अनुकंपा से मिली थी RTO में नौकरी… पढ़िए भ्रष्टाचार का साम्राज्य खड़ा करने की पूरी कहानी

दिग्विजय बोले- यह परिवहन घोटाला, पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह की भूमिका पर भी उठाए सवाल

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने परिवहन घोटाला बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

साथ ही दिग्विजय सिंह ने इस प्रकरण में प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की भूमिका की जांच करने और सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की बात भी उठाई।

naidunia_image

वहीं, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिग्विजय द्वारा लगाए आरोप पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। भोपाल में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जंगल में खड़ी कार में 52 किलोग्राम सोना, दो सौ किलोग्राम चांदी और 11 करोड़ नकद पाया जाना, इस बात का प्रमाण है कि परिवहन विभाग किस तरह से काली कमाई का माध्यम बना हुआ है।

दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश में जब कमल नाथ की सरकार बनी थी, तब परिवहन और राजस्व विभाग गोविंद सिंह राजपूत को देने का दबाव था, तब किसकी कहां पदस्थापना होगी, इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बोर्ड गठित कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार में इस बोर्ड को भंग कर दिया गया।

सौरभ शर्मा वसूली का पूरा काम देखता था। ट्रांसफर-पोस्टिंग में इसकी भूमिका रहती थी। यदि इसकी गहराई से जांच की जाए तो यह पता चल जाएगा कि परिवहन चैकपोस्ट से जो काली कमाई होती थी, वह कहां-कहां बंटती थी।

यहां भी क्लिक करें – 8000 करोड़ की संपत्ति बरामद, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को जारी किया समन, हवाला एंगल से भी जांच

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-saurabh-sharma-bhopal-news-rs-18-crore-cash-found-at-mp-rto-constable-why-was-this-black-money-kept-in-bundles-worth-rs-2-5-lakh-each-8373686
#Saurabh #Sharma #Bhopal #News #सरभ #शरम #क #खलफ #लक #आउट #सरकलर #जर #एयरपरट #पहचत #ह #पकड #ज #सकग