0

Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा को खोज नहीं पाई पुलिस, पेश नहीं हुआ तो प्रॉपर्टी हो जाएगी जब्त

पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। सौरभ शर्मा को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुआ है। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने विधिक सलाह लेने का फैसला किया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 10:10:15 AM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 10:18:44 AM (IST)

सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी दिव्या। फाइल फोटो

HighLights

  1. सौरभ शर्मा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, गिरफ्तारी की तैयारी।
  2. आयकर विभाग ने भी दर्ज किया मामला, उसकी संपत्ति की जांच जारी।
  3. चेतन गौर और शरद जायसवाल से पूछताछ, लोकायुक्त की जांच जारी।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। लोकायुक्त छापे के 14 दिन बाद भी पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचा है। स्वजन ने बताया था कि वह दुबई में है। उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर भी जारी है, फिर भी उसके नहीं आने की स्थिति में आगे की कार्रवाई के संबंध में अब लोकायुक्त पुलिस विधिक सलाह ले रही है।

इसमें उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने से लेकर न्यायालयीन आदेश से संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की तैयारी है। अभी तक सिर्फ सौरभ की मां उमा शर्मा ने बयान दर्ज कराए हैं।

पत्नी के साथ दुबई गया था

छापे के दौरान सौरभ के स्वजन ने पुलिस को बताया था कि वह कार्रवाई के दो दिन पहले ही पत्नी दिव्या के साथ दुबई गया है। सूत्रों का कहना है कि उसका 21 दिसंबर को वापसी का टिकट था। इसके पहले ही 18 दिसंबर को सौरभ के आवास और कार्यालय में पुलिस ने छापा डाला था।

naidunia_image

इसके बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा सौरभ, उसके करीबी चेतन गौर, शरद जायसवाल, पत्नी दिव्या शर्मा और मां उमा शर्मा से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। आयकर विभाग की मांग पर एक सप्ताह पहले उसके विरुद्ध पिछले लुकआउट सर्कुलर भी जारी है।

पुलिस नहीं पता कर पाई सौरभ कहा है

इससे एयरपोर्ट या बंदरगाह पर पहुंचते ही उसे पकड़ा जा सकेगा। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि संभवत: सौरभ भारत आ गया है। इसके बाद भी पुलिस पुख्ता तौर पर यह पता नहीं कर पाई है कि वह कहां है।

सौरभ के करीबी शरद जायसवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर अतिरिक्त समय मांगा है। चेतन गौर ने भी आयकर व ईडी में बयान दर्ज करा दिए हैं, पर लोकायुक्त पुलिस से दूरी बना रखी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-former-transport-officer-saurabh-sharma-evades-police-faces-arrest-8374562
#Saurabh #Sharma #Case #सरभ #शरम #क #खज #नह #पई #पलस #पश #नह #हआ #त #परपरट #ह #जएग #जबत