0

SBI बैंक कर्मचारी के घर लाखों की चोरी: चोर सुने मकान से सोने-चांदी के गहने समेत 15 हजार नकदी लेकर हुए फरार – Dhar News

धार के कैलाश नगर में एक एसबीआई बैंक कर्मचारी के सुने मकान से चोरों ने लाखों रुपए के गहने और सामान चुरा लिए। बैंक के रीजनल कार्यालय में पदस्थ रवि गुप्ता अपने परिवार के साथ उज्जैन गए हुए थे। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही है।

.

चोर रात के समय मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी से सोने की दो चूड़ियां, तीन जोड़ी कान के झुमके, एक सोने का सिक्का और चार अंगूठियां चुरा लीं। इसके अलावा चांदी के 15 सिक्के, एक जोड़ी पायल, एक छोटा ग्लास, दो छोटे लोटे, एक इत्रदानी और एक दीपक भी ले गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस चोरों ने निकॉन कंपनी का लाइट टच जूम 130 और सोनी डिजिटल कैमरा भी चुराया। दो कीमती घड़ियां और 15 हजार रुपए की नकदी भी चोरी हो गई। सुबह जब परिवार घर लौटा तो चोरी का पता चला। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

चोरों ने अलमारी से लाखों रुपए के गहने और सामान चुरा लिए।

#SBI #बक #करमचर #क #घर #लख #क #चर #चर #सन #मकन #स #सनचद #क #गहन #समत #हजरनकद #लकर #हए #फरर #Dhar #News
#SBI #बक #करमचर #क #घर #लख #क #चर #चर #सन #मकन #स #सनचद #क #गहन #समत #हजरनकद #लकर #हए #फरर #Dhar #News

Source link