0

School Bomb Threat: इंदौर में NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा, तमिलनाडु से आया ईमेल

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इंदौर में भी स्कूल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्कूल खाली करवा दिया। आला अधिकारी मौके पर हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 04 Feb 2025 12:19:17 PM (IST)

Updated Date: Tue, 04 Feb 2025 12:43:11 PM (IST)

स्कूल के बाहर परेशान पालक और जांच करती पुलिस (फोटो- नईदुनिया)

HighLights

  1. आज ही गाजियाबाद के स्कूल को भी मिली धमकी
  2. डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद वहां कुछ नहीं मिला
  3. दोनों शहरों में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है

नईदुनिया, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के 2 स्कूलों में बम की धमकी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

प्रिंसिपल को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई है। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वाड दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूल खाली करवाया लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है।

गाजियाबाद के एक स्कूल को मिली हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी

इस बीच, आज ही गाजियाबाद के एक स्कूल को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को भेजे गे ई-मेल में लिखा गया है कि स्कूल में हाइड्रोजन बम रखा गया है।

ईमेल सुबह 9 बजे मिला। उस समय स्कूल खुल चुका था। जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बाहर निकालकर पुलिस को बुलाया। करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

Source link
#School #Bomb #Threat #इदर #म #NDPS #और #IPS #सकल #क #बम #स #उडन #क #धमक #बचच #क #घर #भज #तमलनड #स #आय #ईमल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-school-bomb-threat-in-indore-sent-children-home-email-came-from-tamil-nadu-8379080