0

SDM-नायब तहसीलदार ने किया बालिका छात्रावास का निरीक्षण: टूटी बाउंड्री वॉल और खस्ताहाल सड़कें मिली; छात्राओं ने बताई समस्याएं – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के खिलचीपुर में सोमवार रात को एसडीएम अंकिता जैन और नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के बालिका सीनियर छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां कई कमियां सामने आई। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए है।

.

निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षिका दीप कुंवर और पूजा सोनी ने अधिकारियों को बताया कि छात्रावास तक पहुंचने वाली सड़क पूरी तरह खराब है। बारिश के मौसम में जलभराव से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम के बाद पूरे रास्ते पर अंधेरा हो जाता है, जो छात्राओं की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

टूटी मिली बाउंड्री वॉल

छात्रावास की भौतिक स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। भवन की बाउंड्री वॉल कई स्थानों पर टूटी हुई है, जिससे बाहरी लोगों के प्रवेश का जोखिम बना रहता है। अधिकारियों ने छात्राओं से भोजन, बिस्तर, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली।

एसडीएम अंकिता जैन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर हर माह छात्रावास का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि छात्राओं को बेहतर और सुरक्षित माहौल मिल सके।

#SDMनयब #तहसलदर #न #कय #बलक #छतरवस #क #नरकषण #टट #बउडर #वल #और #खसतहल #सडक #मलछतरओ #न #बतई #समसयए #rajgarh #News
#SDMनयब #तहसलदर #न #कय #बलक #छतरवस #क #नरकषण #टट #बउडर #वल #और #खसतहल #सडक #मलछतरओ #न #बतई #समसयए #rajgarh #News

Source link