जिला चिकित्सालय मुरैना में चिकित्सकों और कर्मचारियों की समय पर ड्यूटी न करने की शिकायतों के बाद एसडीएम मुरैना भूपेंद्र कुशवाह ने औचक निरीक्षण किया। आकस्मिक विभाग, मेडिकल वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में पहुंचे। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों और चिकित्स
.
एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह ने उपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार समय पर उपस्थित रहें। कोई भी कर्मचारी अनावश्यक अपने ड्यूटी स्थल से गायब न हो। चिकित्सकों और कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
एसडीएम ने सिविल सर्जन डॉ. जीएस तोमर और आरएमओ डॉ. डीएस यादव को अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कुशवाह ने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद करते हुए उन्होंने समस्याओं का समाधान तुरंत करने का आश्वासन दिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fsdm-district-hospital-inspection-morena-134177467.html
#SDM #न #जल #चकतसलय #क #औचक #नरकषण #कय #अनपसथत #करमचरय #क #नटस #जर #करन #क #नरदश #Morena #News