सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार राकेश कुमार साहू से 3.5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जांच में सहायक आयुक्त शैलेष जैन को भी आरोपित बनाया गया है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 10:45:29 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 10:45:29 PM (IST)
HighLights
- सिवनी में आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए
- लोकायुक्त ने 3.5 लाख रुपये की रिश्वत रकम जब्त
- शराब ठेकेदार ने की थी रिश्वतखोरी की शिकायत
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के विशेष दल ने मंगलवार शाम सिवनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार राकेश कुमार साहू से साढ़े तीन लाख रुपये लेते पकड़ा है। दल ने मामले में विभाग के सहायक आयुक्त शैलेष जैन को भी आरोपित बनाया है। कार्रवाई शहर के विदेशी मद्य भंडारगृह में की गई। लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि शिकायत की सूचना पुष्ट होने के बाद दल को भेजकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
नौ दुकानों के संचालन के लिए मांगी थी रिश्वत
जिले के खैरा पलारी तिगड्डा निवासी राकेश कुमार साहू नौ शराब दुकानों का संचालन करता है। इन दुकानों के संचालन के लिए दोनों आबकारी अधिकारियों ने हर माह पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत राकेश कुमार साहू ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी। योजनाबद्ध तरीके से राकेश कुमार को रिश्वत के साढ़े तीन लाख रुपये सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था।
चेक बाउंस मामले में महिला गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई ने बताया कि रिशिकापुरम निवासी श्रद्धा शर्मा के विरुद्ध सिवनी के एक ज्वैलरी की दुकान के संचालक ने चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था। उसके विरुद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोतवाली पुलिस ने उसे किराए के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उसके पति मनहर के विरुद्ध भी किराए के वाहन को अपने कब्जे में रखने को लेकर शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fseoni-seoni-news-assistant-excise-officer-arrested-for-taking-bribe-from-liquor-contractor-8359144
#Seoni #News #शरब #ठकदर #स #लख #रपय #क #रशवत #लत #सहयक #आबकर #अधकर #गरफतर