चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।
भारत में खेलने से परहेज करें: अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।
अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
भारतीय टीम साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए नहीं गई है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हो गए। अब दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेलती हुई नजर आती हैं। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में हुआ था। तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
WTC 2025 फाइनल की रेस में बरकरार ये चार टीमें, जानें भारत समेत सभी देशों का समीकरण
IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, रोहित शर्मा के इस बयान से मची हलचल
Latest Cricket News
Source link
#Shahid #Afridi #शहद #अफरद #क #बगड #बल #भरत #क #लकर #कह #य #चभन #वल #बत #India #Hindi
[source_link