इंदौर के हीरानगर इलाके में बैंक कर्मचारी से किश्त भरने को लेकर हुए विवाद के बाद एसआई के बेटे और उसके दोस्त ने चाकूबाजी की। वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भागने के दौरान वे गिर पड़े, जिससे उनके हाथ-पैर
.
घटना सुखलिया इलाके में हुई, जहां आदर्श नामक युवक पर हिमांशु शर्मा और सुनील मेड़ा ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी बाइक से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने रात में हीरानगर थाना क्षेत्र में उन्हें पकड़ लिया।
भागते समय टूटा हाथ-पैर
गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान गिरने से उनके हाथ-पैर में चोट आई। आरोपी सुनील के पिता घनश्याम मेड़ा इंदौर पुलिस में एसआई हैं और लाइन में पदस्थ हैं। पुलिस के अनुसार, सुनील नशे का आदी है। बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बदमाशों ने ईंट मारकर छीना पर्स
विजयनगर इलाके में घर जा रहे एक कर्मचारी से लूट की वारदात हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुनगर निवासी जगदीश पुत्र फूलचंद शहीद पार्क के पास पैदल जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोका और पैसे मांगने लगे। जब उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने उनके चेहरे पर ईंट मार दी और पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। मामले की जांच जारी है।
#क #बट #पकड़य #हथ #पर #टट #बक #करमचर #पर #कय #थ #चक #स #हमल #पलस #नकलग #जलस #Indore #News
#क #बट #पकड़य #हथ #पर #टट #बक #करमचर #पर #कय #थ #चक #स #हमल #पलस #नकलग #जलस #Indore #News
Source link