सिकलसेल एनीमिया में लाल रक्त कोशिकाओं का आकार टेढ़ा (हंसिए की तरह) हो जाता है, जिससे पीड़ितों को खून की कमी, जोड़ों में दर्द सहित कई समस्याएं होने लगती है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। पीड़ित महिला-पुरुष के बीच विवाह संबंध बचाकर इस बीमारी से पीड़ित संतान के जन्म को रोका जा सकता है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 02:44:23 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Nov 2024 02:52:29 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Sickle Cell Anemia)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर एमवाय अस्पताल में सिकलसेल जांच के लिए निर्मित मध्य प्रदेश की पहली मालीक्यूलर लैब का वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह सुविधा मिलने से अब गर्भ में ही पता चल जाएगा कि बच्चा सिकलसेल से पीड़ित तो नहीं है। यह लैब देश के चुनिंदा मेडिकल कालेजों में ही है। भारत सरकार की योजना के हिसाब से 2047 में सिकलसेल का उन्मूलन किया जाना है।
बोनमेरो ट्रांसप्लांट भी होगा
प्रोफेसर और हेड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग व अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया कि मालीक्यूलर लैब में सिकलसेल से पीड़ित बच्चों को संपूर्ण आधुनिक सुविधा दी जाएगी। वर्तमान में एमवाय अस्पताल में झाबुआ और आलीराजपुर के आदिवासी जिलों से आए 1,400 से अधिक सिकलसेल रोगियों का उपचार चल रहा है। साथ ही उनका बोनमेरो ट्रांसप्लांट भी किया जाएगा।
यदि माता-पिता दोनों को सिकलसेल बीमारी है, तो उनके बच्चों को इसके होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में बीमारी से पीड़ित महिला के गर्भ में भ्रूण की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश मालीक्यूलर लेवल पर की जाएगी कि बच्चा सिकलसेल से पीड़ित तो नहीं है। इसमें रेडियोलाजी, प्रसूति, शिशु रोग, मेडिसिन विभाग आदि से समन्वय कर आधुनिक प्रकार की जांच की जाएगी।
प्रदेश के पांच जिलों में 75 प्रतिशत मरीज
मध्य प्रदेश के 27 जिलों में सिकलसेल से पीड़ित लोगों की संख्या ज्यादा है। प्रदेश में सिकलसेल के 75 प्रतिशत मरीज आदिवासी जिले आलीराजपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ और डिंडोरी के है।
प्रयोगशाला पूरी करने की तैयारी
हमें केंद्र से संदेश मिला है और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री लैब का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है। हमने प्रयोगशाला शुरू करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। – डॉ. संजय दीक्षित डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज
Source link
#Sickle #Cell #Anemia #इदर #म #सकलसल #जच #क #लए #मलकयलर #लब #क #उदघटन #करग #परधनमतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-sickle-cell-anemia-prime-minister-will-inaugurate-molecular-lab-for-sickle-cell-testing-at-indore-my-hospital-8357823