0

Singrauli News: सिंगरौली जिले में केजीएफ ढाबे के ऊपर बने कमरे में से मिली दो लाशें

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना इलाके में एक ढाबे के ऊपर बने कमरे में दो नाबालिग आदिवासी लड़कों के शव मिले हैं। दोनों लड़के ढाबे पर ही काम करते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 12:01:33 PM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 12:38:06 PM (IST)

केजीएफ ढाबे के ऊपर बने कमरे में दो नाबालिगों की लाश मिली है।

HighLights

  1. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, आगे की कार्रवाई के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
  2. ढाबे पर काम करने वाले दो नाबालिग आदिवासी लड़कों की मौत का रहस्य गहराया।
  3. कुछ दिनों पहले सिंगरौली में ही सेप्टिक टैंक के अंदर मिली थी चार लोगों की लाशें।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली स्थित केजीएफ ढाबे पर दो नाबालिग आदिवासी लड़कों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों की पहचान लाल माटी गांव के 16 वर्षीय मिथुन बैगा (पिता- रामरतन बैगा) और 15 वर्षीय बबुंदर बैगा (पिता- शुकुल बैगा) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग इस ढाबे में काम कर रहे थे। ढाबा गोदवाली के मान सिंह बैस का है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस और प्रशासन पर उठ रहे सवाल

सिंगरौली जिले में यह पहली घटना नहीं है, जब इस तरह के मामलों ने क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। हाल ही में बड़ोखर में हुई चार लोगों की निर्मम हत्या और शवों को सेप्टिक टैंक में डालने की घटना ने भी लोगों को झकझोर दिया था।

इलाके में नशे के कारोबार, गांजा और शराब पर नियंत्रण न होने से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश है।

पुलिस कर रही है गहराई से जांच

बरगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की गहराई से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। नाबालिगों की मौत के पीछे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में बाल श्रम, अवैध गतिविधियों और सुरक्षा के मुद्दों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-singrauli-news-bodies-of-two-minor-tribal-boys-found-in-kgf-dhaba-8375464
#Singrauli #News #सगरल #जल #म #कजएफ #ढब #क #ऊपर #बन #कमर #म #स #मल #द #लश