0

Singrauli Rape Case: मेले से लौट रही युवती से गैंगरेप, आरोपितों ने दोस्त के साथ भी की मारपीट

सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। मेले से लौटते वक्त 6 आरोपियों ने रास्ते में युवती और उसके साथी पर हमला किया। दो आरोपियों ने युवती को जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 09:50:41 PM (IST)

Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 09:52:22 PM (IST)

सिंगरौली के जियावन में युवती के साथ गैंगरेप ।

HighLights

  1. मेले से लौटते वक्त युवती और उसके साथी से मारपीट
  2. आरोपितों ने जंगल में ले जाकर युवती से किया दुष्कर्म
  3. पुलिस ने 6 में से सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय लड़की अपने साथी के साथ मेला घूमने गई थी। दोनों लोग जब मेले से वापस अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में सुनसान जगह पर 6 युवक मिले और युवती के दोस्त के साथ बेरहमी से मारपीट की।

उसके बाद युवती को घसीटते हुए दो लोगों जबरन जंगल की तरफ लेकर भाग गये। जहां पर दोनों युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और युवती को छोड़कर भाग गये।

सुबह घर पहुंची युवती

रात में युवती जब घर नहीं आई तो परिजन परेशान रहे। सुबह 6 बजे के करीब रोती-बिलखती युवती किसी तरह अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर परिजन हैरान हो गये। पीड़ित युवती ने पूरे वाकये से घर वालों को अवगत कराया तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

naidunia_image

मारपीट और दुष्कर्म

पीड़ित युवती ने थाने में की गई शिकायत में बताया कि जब वह मेले से वापस आ रही थी उसी दौरान उसे छः लोग मिले जिनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी। इसके पश्चात चार लोग वहां से चले गये जबकि दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गयी।

6 आरोपित गिरफ्तार

जियावन पुलिस ने मामले में शामिल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सुग्रीव रावत, वकर रावत, राजेश उर्फ बाबा रावत, दिनेश रावत, संजय रावत, सुनील रावत सभी निवासी अकोरी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

6 आरोपितों ने युवती और उसके साथी के साथ मारपीट की, इनमें दो आरोपितों ने युवती को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-singrauli-gang-rape-of-girl-returning-from-fair-accused-also-beat-up-her-friend-8374488
#Singrauli #Rape #Case #मल #स #लट #रह #यवत #स #गगरप #आरपत #न #दसत #क #सथ #भ #क #मरपट