0

Smriti Mandhana: विंडीज के खिलाफ आया मंधाना का तूफान, बना डाले एक साथ छह रिकॉर्ड, मिताली-बेट्स को पीछे छोड़ा


स्मृति मंधाना
– फोटो : BCCI

विस्तार


भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज मेजबानों की 2-1 से जीत के साथ समाप्त हो गई। भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को तीसरे टी20 मैच में मेहमानों को 60 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 49 रन से जीता था जबकि विंडीज टीम ने दूसरे मैच में नौ विकेट से जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी दर्ज की थी। अब दोनों टीमें एक बार फिर वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इसकी शुरुआत 22 दिसंबर से होगा।

Trending Videos

#Smriti #Mandhana #वडज #क #खलफ #आय #मधन #क #तफन #बन #डल #एक #सथ #छह #रकरड #मतलबटस #क #पछ #छड
#Smriti #Mandhana #वडज #क #खलफ #आय #मधन #क #तफन #बन #डल #एक #सथ #छह #रकरड #मतलबटस #क #पछ #छड

Source link