नासा ने इस तस्वीर को उत्सर्जन निहारिका (emission nebula) के रूप में क्लासिफाइड किया है। ये गैस के बादल हैं, जो अपने पास मौजूद तारों के कारण इतना चार्ज हो गए हैं कि अपनी ही रोशनी से चमक रहे हैं।
तस्वीर में ऊपर की तरफ बायीं ओर तीन चमकीले नीले और सफेद तारे देखे जा सकते हैं। उसके बाद लाल-भूरे, नारंगी तारे नजर आते हैं। साथ में मौजूद बादलों का आकार कुछ यूं है कि स्नोमैन की आकृति उभर कर आती है।
हबल स्पेस टेलीस्कोप ने यह तस्वीर ‘प्रोटोस्टार’ यानी नए बनने वाले तारों को स्टडी करने के दौरान खींची। इस काम में हबल टेलीस्कोप के वाइड फील्ड कैमरा 3 ने मदद की। तस्वीर को 60 हजार से ज्यादा लाइक अबतक मिले हैं। लोग तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं उसे अद्भुत बता रहे हैं।
हबल स्पेस टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में 30 से ज्यादा वर्ष हो गए हैं। इसके उत्तराधिकारी के रूप में नासा ने 2021 में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को लॉन्च किया था। उसके बावजूद हबल अभी काम कर रहा है और वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड से जुड़ी नई जानकारी पहुंचा रहा है।
हबल द्वारा ली गई तस्वीरों में धूल के बादल में लिपटे एक युवा तारे की तस्वीर काफी पॉपुलर रही है। पृथ्वी से लगभग 9 हजार प्रकाश वर्ष दूर टॉरस तारामंडल में पिछले साल उस युवा तारेका पता चला था। वैज्ञानिकों ने उसे IRAS 05506 + 2414 नाम दिया जोकि दो बड़े तारों की टक्कर से जन्मी एक विस्फोटक घटना का सबूत है।
Source link
#Snowman #Space #अतरकष #म #खज #कर #रह #दरबन #क #दख #सनमन #Nasa #न #शयर #क #फट #जन
2024-01-24 07:44:36
[source_url_encoded