आईएसएस से लिए गए वीडियाे में पृथ्वी के एक हिस्से को काला रंग में देखा जा सकता है। यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है। वीडियो को अपने सोशल हैंडल पर शेयर करते हुए ISS के अकाउंट से लिखा गया है कि एक्सपीडिशन-71 का क्रू धरती का चक्कर लगाते हुए सोमवार की दोपहर सूर्यग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया में पहुंच गया।
आईएसएस से जब यह वीडियो बनाया गया, तब वह दक्षिणपूर्वी कनाडा के ऊपर सूर्यग्रहण के पथ में था। वीडियो में पृथ्वी के ऊपर जो काला पैच दिख रहा है, वह ग्रहण से प्रभावित इलाका है, जबकि नीले रंग में दिख रहे हिस्से में ग्रहण का असर नहीं है। यह वीडियो कुछ घंटों पहले पोस्ट किया गया था। अबतक लाखों लोग इसे देखकर लाइक कर चुके हैं।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लो-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद है। इसमें अमेरिका, रूस और उनके सहयोगी देशों के एस्ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा तैनात रहती है और अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोगों को पूरा करती है।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाता है। आईएसएस का कक्षीय पथ (orbital path) हमारी पृथ्वी की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी कवर करता है। ISS जिस भी देश के ऊपर से गुजरता है, वहां की तस्वीरें लेता है।
Source link
#Solar #Eclipse #धरत #स #400km #ऊपर #अतरकष #स #कस #दख #पथव #पर #गरहण #दख #वडय
2024-04-09 06:31:08
[source_url_encoded