0

Solar Eclipse 2024: धरती से 400km ऊपर अंतरिक्ष से कैसा दिखा पृथ्‍वी पर ग्रहण, देखें वीडियो

Surya Grahan 2024 : 8 अप्रैल सोमवार को दुनिया ने साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण देखा। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कई इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा गया। भारत समेत दुनियाभर के खगोलविदों और आम लोगों ने इस घटना को ऑनलाइन लाइव देखा। ग्रहण की तस्‍वीरें सामने आई हैं। इनमें सबसे खास नजारा धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) से कैद हुआ है। 

आईएसएस से लिए गए वीडियाे में पृथ्‍वी के एक हिस्‍से को काला रंग में देखा जा सकता है। यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है। वीडियो को अपने सोशल हैंडल पर शेयर करते हुए ISS के अकाउंट से लिखा गया है कि एक्सपीडिशन-71 का क्रू धरती का चक्‍कर लगाते हुए सोमवार की दोपहर सूर्यग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया में पहुंच गया। 

आईएसएस से जब यह वीडियो बनाया गया, तब वह दक्षिणपूर्वी कनाडा के ऊपर सूर्यग्रहण के पथ में था। वीडियो में पृथ्‍वी के ऊपर जो काला पैच दिख रहा है, वह ग्रहण से प्रभावित इलाका है, जबकि नीले रंग में दिख रहे हिस्‍से में ग्रहण का असर नहीं है। यह वीडियो कुछ घंटों पहले पोस्‍ट किया गया था। अबतक लाखों लोग इसे देखकर लाइक कर चुके हैं। 
 

Source link
#Solar #Eclipse #धरत #स #400km #ऊपर #अतरकष #स #कस #दख #पथव #पर #गरहण #दख #वडय
2024-04-09 06:31:08
[source_url_encoded