0

South Korea: गिरफ्तारी के बाद 10 घंटे तक राष्ट्रपति यून सुक येओल से हुई पूछताछ – India TV Hindi

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, यून सुक येओल।

Image Source : AP
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, यून सुक येओल।

सियोल: महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल से बुधवार को जांच एजेंसियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। देश की राजधानी सियोल के निकट एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया। इससे पहले, उनसे पिछले महीने मार्शल लॉ लगाने के संबंध में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ की।

यून को उनके राष्ट्रपति निवास पर हिरासत में लेने के बाद देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की। यून ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के मुख्यालय में ले जाए जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस देश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है’’।

मार्शल ला लगाने पर करना पड़ा महाभियोग का सामना

वह राजधानी सियोल में हन्नाम-डोंग आवास में कई सप्ताह तक छिपे रहे थे और उन्होंने सत्ता से उन्हें हटाने के प्रयासों के खिलाफ ‘‘अंत तक लड़ने’’ का संकल्प व्यक्त किया था। राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष तीन दिसंबर को मार्शल लॉ की घोषणा की थी। राष्ट्रपति के इस कदम ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया था। हालांकि मार्शल लॉ कुछ ही घंटों से समाप्त हो गया था लेकिन इसके बाद देश में राष्ट्रपति के खिलाफ असंतोष की भावना फैल गई थी और विपक्षी दल उनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई करने की मांग करने लगे थे। (एपी) 

यह भी पढ़ें

200 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी नहीं बुझी Los Angeles की आग, अब और बड़े खतरे का अलर्ट




दुनिया की ऐसी जगह, जहां सर्दियों में -89 डिग्री तक नीचे गिर जाता है तापमान

 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fpresident-yoon-suk-yeol-interrogated-for-10-hours-after-arrest-video-message-released-2025-01-15-1105650
#South #Korea #गरफतर #क #बद #घट #तक #रषटरपत #यन #सक #यओल #स #हई #पछतछ #India #Hindi