जेजू एयरलाइंस का विमान रविवार को बैंकॉक से मुआन आ रहा था। उतरते समय विमान रनवे से भटक गया और बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टकराते ही विमान में आग लग गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण हादसा हुआ।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 08:01:25 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 08:29:26 AM (IST)
HighLights
- जेजू एयरलाइंस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
- मुआन हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त हादसा
- टकराते ही विमान में लगी आग, वीडियो वायरल
एजेंसी, मुआन। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हासदा हो गया। लैंडिंग के दौरान यात्री विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ते हुए 47 हो गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। शुरू में 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या बढ़ गई।
बड़ी संख्या में यात्री गंभीर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान ठीक से लैंड नहीं कर सका और रनवे से फिसल गया।
Tragic
SOUTH KOREA PLANE CRASH
– Jeju Air Flight 2216, flying from Bangkok to Muan
– 181 people on board
– Tried landing without landing gear
– Crashed into wall at end of runway
– At least 28 killed, 2 survivors
– Fate of 151 people still unknown
pic.twitter.com/jYdcr8Cprw
— Bearded (@Beardedxxxx) December 29, 2024
South Korea Plane Crash Update: सुबह 9 बजे हुआ हादसा
- हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर हुआ। तत्काल इमरजेंसी सेवाओं को लगाया गया और अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है।
- एक तरफ साउथ कोरिया भारी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है और दूसरी तरफ यह विमान हादसा सामने आया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने शुक्रवार को ही नेतृत्व संभाला है।
- चोई सुंग-मोक ने बताया कि सरकारी एजेंसियों को बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बता दें, मुआन दक्षिण जिओला प्रांत का एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय केंद्र है। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बड़ी घटना है।
- योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारणों का पता लगने के लिए जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।
25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान हादसा
हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का जेट कजाकिस्तान में अक्टाऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 67 में से 38 लोग मारे गए।
A #Jeju Air flight #7C2216 with 181 people veered off the runway on landing in #Muan and crashed. 28 died due to the crash, Yonhap reported.
The crash follows landing gear failure in up pos. Some reports indicate bird strike.
The final descent vertical speed appears unstabilized. pic.twitter.com/lPdxUR9Ki9
— Eli Zusman (@muki46) December 29, 2024
Source link
#South #Korea #Plane #Crash #Video #रनव #स #फसलन #क #बद #करश #हआ #वमन #सउथ #करय #म #यतरय #क #मत #समन #आय #वडय
https://www.naidunia.com/world-south-korea-plane-crash-video-plane-crashed-after-slipping-off-the-runway-28-passengers-died-watch-8374143