0

Sperm Preserve: पति की मौत के बाद पत्नी की मांग से डॉक्टर और परिजन भी हैरान, संतान के लिए स्पर्म प्रिजर्व की थी चाह

सीधी जिले की नेहा सिंह ने सड़क हादसे में पति की मौत के बाद उनकी यादें जीवित रखने के लिए स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग की। लेकिन 24 घंटे के बाद यह संभव नहीं था। महिला ने लापरवाही का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम दो दिन बाद हुआ।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 22 Dec 2024 08:51:50 PM (IST)

Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 08:51:50 PM (IST)

सीधी जिले की डॉक्टरों ने 24 घंटे बाद स्पर्म सुरक्षित रखने से किया इंकार।

HighLights

  1. महिला ने पति की मौत के बाद स्पर्म प्रिजर्व करने रखी मांग।
  2. रीवा में हादसे में पति की मौत, महिला की मांग नहीं हुई पूरी
  3. दो दिन हंगामे के बाद पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंपा

नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट निवासी नेहा सिंह की मांग ने डाक्टरों और पुलिस को दो दिन तक हैरान रखा। दरअसल, नेहा के पति जितेंद्र सिंह गहरवार की गुरुवार को दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

सूचना पर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची नेहा ने पुलिस और डॉक्टरों के सामने मांग रख दी कि पति का स्पर्म सुरक्षित रखा जाए ताकि वह आधुनिक चिकित्सा सुविधा के जरिए मां बन सके। महिला ने तर्क रखा कि उनका सात महीने पहले ही मई 2024 को विवाह हुआ, इसलिए वह चाहती हैं कि उसके पति के नहीं रहने पर भी यादें जीवित रह सकें।

मृत्यु के 24 घंटे तक ही स्पर्म रखा जा सकता है सुरक्षित

महिला को संजय गांधी मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा और रीवा स्थित श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के फारेंसिक एक्सपर्ट रजनीश कुमार पांडे ने समझाया कि स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग को इसलिए पूरा नहीं किया जा सकता, क्योंकि जितेंद्र सिंह गहिरवार की मृत्यु के 24 घंटे पूरे हो चुके हैं। स्पर्म इस अवधि के बाद सुरक्षित नहीं रखा जा सकता।

naidunia_image

पत्नी ने लापरवाही का लगाया आरोप

अलबत्ता, नेहा सिंह ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि उसने यह मांग पुलिस और डॉक्टरों के सामने हादसे के कुछ घंटों के बाद ही रख दी थी। इसके बावजूद लापरवाही बरती गई और स्पर्म को सुरक्षित नहीं रखा गया। महिला के मांग पर अड़े रहने के कारण हादसे के दो दिन बाद पोस्टमार्टम हो सका। शनिवार शाम पीएम के बाद शव को मृतक के पिता व पत्नी नेहा को सुपुर्द कर दिया गया।

दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी। पत्नी ने पति का स्पर्म प्रिजर्व करने के बात कही थी। यह हादसे के 24 घंटे बाद संभव नहीं था। दो दिन बाद आखिरकार वह मान गए और पीएम के बाद शव उनको सुपुर्द कर दिया गया है।

-विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-wife-demanding-to-preserve-sperm-for-child-after-husband-death-in-rewa-8373354
#Sperm #Preserve #पत #क #मत #क #बद #पतन #क #मग #स #डकटर #और #परजन #भ #हरन #सतन #क #लए #सपरम #परजरव #क #थ #चह