भीलवाड़ा . आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी काफी महत्व है. स्टूडेंट्स के लिए मेंटल हेल्थ के साथ फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. स्कूलों में पढ़ाई के साथ बच्चों की खेल प्रतिभा पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे स्टूडेंट्स खेलों के प्रति रुचि बढ़ाकर अपनी शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकें. इससे सरकारी स्कूलों में भी अब खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, स्कूलों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी. इसमें खेलों को लेकर स्पोर्ट्स कोच की विशेष भर्ती होगी. सरकारी स्कूलों में फुटबॉल, रेसलिंग, खो-खो व हॉकी कोच की भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
फिजिकल एजुकेशन के लिए 37 पद
आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है. पहले केवल प्रथम श्रेणी में फिजिकल एजुकेशन के ट्रेनर्स की भर्ती होती रही है, कोच की भर्ती नहीं होती थी. अब राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 43 पद कोच (स्कूल शिक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. आयोग ने कोच के लिए अलग-अलग गेम कैटेगरी में भर्ती निकाली है. इनमें सबसे ज्यादा 37 पद फिजिकल एजुकेशन के लिए हैं. इसके अलावा कोच के पद भी शामिल हैं. स्कूलों के लिए कोच की भर्ती निकालने से फायदा होगा. युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
कोच भर्ती की मांग जारी
सरकार ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के कोच की भर्ती नहीं निकाली जबकि सबसे ज्यादा खिलाड़ी इन्हीं खेलों के होते हैं. बास्केटबॉल राजस्थान का राजकीय खेल भी है. खिलाड़ी अब बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के कोच की भर्ती की मांग भी उठा रहे है.
इनकी भी निकली भर्ती –
माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2 हजार 202 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें 2159 पद लेक्चरर के हैं. 24 विषयों के लिए निकाली लेक्चरर भर्ती में सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए हैं. इसके अलावा कॉमर्स के 340, अंग्रेजी के 325, पॉलिटिकल साइंस के 225, ज्योग्राफी के 210, गणित के 153 और फिजिक्स के 147 पद हैं जबकि 409 पद अलग-अलग विषयों के लिए हैं. इसके लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड, डीएलएड डिप्लोमा जरूरी है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Special training, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:52 IST
Source link
#Sports #Training #रजसथन #लक #सव #आयग #न #सपरटस #कच #क #पद #पर #नकल #भरत #अब #सरकर #सकल #म #तयर #हग #खलड़ #कतब #शकष #क #सथ #खलकद #पर #सरकर #क #जर
[source_link