अधिग्रहण की घोषणा करते हुए Spotify ने अपने ब्लॉग में कहा, “हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ (और सबसे पर्सनलाइज़्ड) पॉडकास्ट डिस्कवरी एक्सपीरियंस को बिल्ड और स्केल करने पर निवेश कर रहे हैं।” जैसे कि हमने बताया Podz एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कि यूज़र्स को उनके टेस्ट और पसंद के आधार पर डेली नए पॉडकास्ट डिस्कवर करने में मदद करता है। Podz अपने यूज़र्स को प्रतिदिन तीन एपिसोड विभिन्न आधार पर सजेस्ट करता है।
ब्लॉग में आगे लिखा है, “हमें विश्वास है कि पॉड्ज़ की तकनीक खोज को बढ़ावा देने, श्रोताओं को सही समय पर सही सामग्री प्रदान करने और दुनिया भर में श्रेणी के विकास में तेजी लाने के लिए Spotify के केंद्रित प्रयासों को पूरक और तेज करेगी।”
Spotify जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर Podz टेक्नोलॉजी को लेकर आने वाली है, कहा गया है कि यूज़र्स इस साल के अंत तक स्पोटिफाई प्लेटफॉर्म पर इस नए एलिमेंट का अनुभव ले सकेंगे।
बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में Spotify ने Greenroom लॉन्च का ऐलान किया था जो कि Clubhouse के लिए एक प्रतिद्वंदी है। Greenroom यूज़र्स को लाइव सेशन डिस्कशन में जुड़ने का मौका देता है।
Source link
#Spotify #न #अपन #पलटफरम #पर #पडकसट #डसकवर #बहतर #बनन #क #लए #Podz #क #खरद
2021-06-18 11:53:49
[source_url_encoded