SRH vs RR: ट्रेविस हेड ने आर्चर को दिन में दिखा दिए तारे, लगाया ऐसा छक्का कि सब रह गए – India TV Hindi
ट्रेविस हेड
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उनकी तरफ से ट्रेविस हेड के बल्ले से आक्रामक 67 रनों की पारी देखने को मिली है। हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए तेजी के साथ 45 रनों की साझेदारी की जिसके बाद वह एक छोर से लगातार रनों की गति को तेज रखने में कामयाब रहे। हेड ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुल तीन छक्के भी लगाए जिसमें उन्होंने एक सिक्स जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लगाया जिसे देख सभी हैरान जरूर रह गए।
ट्रेविस हेड ने जोफ्रा आर्चर को दिन में दिखाए तारे
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उनकी तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी और दोनों ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दिया। शुरू में अभिषेक ने बड़े-बड़े शॉट खेले लेकिन हेड ने भी एकबार स्ट्राइक पर आने के बाद राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। हेड ने इसी दौरान जोफ्रा आर्चर के लेंथ गेंद पर अपने आगे के पैर को खोलते हुए डीप मिडविकेट की तरफ ऐसा शॉट खेला जिसकी गूंज स्टेडियम में बैठे सभी फैंस ने भी सुनी। हेड का ये सिक्स 105 मीटर लंबा था, जिसे देख बाद में सभी हैरान भी रह गए।
हेड ने अपनी पारी में लगाए तीन छक्के और 9 चौके
ट्रेविस हेड ने अपनी 67 रनों की पारी के दौरान कुल 31 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। हेड का इस मुकाबले में स्ट्राइक रेट 216.13 का रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में पहले 6 ओवर्स में स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में अभी तक का पावरप्ले में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।
ये भी पढ़ें
रियान पराग ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार कप्तानी करते ही श्रेयस अय्यर को छोड़ा पीछे
हार के बाद अजिंक्य रहाणे का पहला बयान आया सामने, कहा-सुधार की गुंजाइश रहती है
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#SRH #टरवस #हड #न #आरचर #क #दन #म #दख #दए #तर #लगय #ऐस #छकक #क #सब #रह #गए #India #Hindi