0

Starliner : सुनीता विलियम्‍स को लेकर गया स्‍पेसक्राफ्ट इस दिन लौटेगा धरती पर, क्‍या अंतरिक्ष यात्री भी आएंगे? जानें

Boeing Starliner Update : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स (Sunita williams) को लेकर ISS (इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन) पर गया बोइंग का स्‍टारलाइनर अब धरती पर लौटने वाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने इसकी डेट कन्‍फर्म की है। गुरुवार को एजेंसी ने बताया कि स्टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट अगले शुक्रवार यानी 6 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्‍पेस स्टेशन (ISS) से बाहर निकल सकता है। अगर कोई मौसमी दिक्‍कत आई या तकनीकी सस्‍मया रिपोर्ट हुई, तब उसके लौटने में देरी हो सकती है। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर सबकुछ प्‍लान के अनुसार हुआ, तो स्‍टारलाइनर कैप्सूल, अमेरिकी समय के अनुसार 6 सितंबर की शाम आईएसएस के डॉक से बाहर आ जाएगा और करीब 6 घंटे का सफर करके न्यू मैक्सिको के वाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में लैंडिंग का प्रयास करेगा।  

स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट को 5 जून को लॉन्‍च किया गया था। यह बोइंग का पहला मानव मिशन था। स्‍पेसक्राफ्ट में दो अंतरिक्ष यात्री- सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर सवार हुए थे और आईएसएस पर पहुंचे थे। लॉन्‍च के अगले दिन स्‍टारलाइनर कैप्‍सूल ने सफलतापूर्वक आईएसएस पर डॉक किया था। उसके बाद परेशानियां शुरू हो गईं। 

स्‍पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक हुआ और फ‍िर उसे पांच कंट्रोल सिस्‍टम थ्रस्‍टर्स फेल हो गए। स्‍टारलाइन का मिशन सिर्फ 10 दिनों के प्रस्‍तावित था, लेकिन स्‍पेसक्राफ्ट में आई गड़बड़ी ने मिशन को वापस ना लौटने वाली सिचुएशन में ला दिया। सबसे बड़ा सवाल था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों का क्‍या होगा। 

कुछ दिन पहले ही नासा और बोइंग ने फैसला किया कि सुनीता और बुच को स्‍टारलाइनर से पृथ्‍वी पर वापस नहीं लाया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर 6 सितंबर को स्‍टारलाइनर धरती पर लौटता है तो उसमें कोई भी क्रू सवार नहीं होगा। 

नासा बता चुकी है कि सुनीता और बुच अब क्रू-9 (Crew9) मिशन के साथ पृथ्‍वी पर लौटेंगे। वह मिशन सितंबर में लॉन्‍च होना है और अगले साल फरवरी या मार्च में धरती पर वापसी कर सकता है। इसका मतलब है कि सुनीता और बुच की पृथ्‍वी पर वापसी फरवरी या मार्च 2025 तक हो पाएगी। 

स्‍टारलाइनर का यूं लौटना बोइंग के लिए भी झटका है। कंपनी काफी वक्‍त से स्‍पेस सेक्‍टर में अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को पंख लगाने की कोशिश कर रही है। स्‍टारलाइनर मिशन सफल होता तो आने वाले दिनों में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स को एक न‍िजी प्रतिद्वंदी इस क्षेत्र में मिल जाता। ऐसा लगता है कि अब बोइंग को और कई कोशिशें करनी होंगी।
 

Source link
#Starliner #सनत #वलयमस #क #लकर #गय #सपसकरफट #इस #दन #लटग #धरत #पर #कय #अतरकष #यतर #भ #आएग #जन
https://hindi.gadgets360.com/science/boeing-starliner-return-date-set-for-6th-september-without-sunita-williams-nasa-space-news-6451202