स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि स्टारशिप का पांचवां परीक्षण भी जल्द ही होने वाला है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 5वीं उड़ान अगले चार हफ्तों में।
What is Starship Rocket
स्टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट है। इसमें मुख्य रूप से दो भाग हैं। पहला है- पैसेंजर कैरी सेक्शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा है- सुपर हैवी रॉकेट बूस्टर। स्टारशिप और बूस्टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) है। जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम है। यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक है।
अबतक चार बार टेस्ट हुआ रॉकेट
स्टारशिप को अबतक चार बार टेस्ट किया गया है। सबसे पहले इसे अप्रैल 2023 में टेस्ट किया गया था। फिर नवंबर में। इस साल 14 मार्च और 6 जून को इसे तीसरी और चौथी बार टेस्ट किया गया। सभी लॉन्च साउथ टेक्सास में स्पेसएक्स की लॉन्च साइट स्टारबेस से किए गए।
हरेक परीक्षण के बाद इसमें सुधार देखा गया है। उदाहरण के लिए, सबसे लेटेस्ट टेस्ट के दौरान सुपर हैवी और शिप टाइम पर एक-दूसरे से अलग हो गए थे और तय योजना के अनुसार पृथ्वी पर वापस आ गए। उन्होंने मैक्सिको की खाड़ी और हिंद महासागर में लैंडिंग की थी।
अपकमिंग टेस्ट के जरिए कंपनी इस रॉकेट से जुड़ी सभी अनिश्चितताओं को दूर करना चाहेगी, ताकि भविष्य में उसे इसे उड़ाने की सरकारी मंजूरी मिल जाए।
Source link
#Starship #Launch #5व #बर #टसट #क #तयर #दनय #क #सबस #भर #रकट #सटरशप #Elon #Musk #न #द #बड #जनकर
2024-07-08 07:41:04
[source_url_encoded