0

Super Bowl in Space : धरती से 400km ऊपर अंतरिक्ष में खेला गया ‘फुटबॉल’, देखें Video

Super Bowl LVIII Space Video : गुजरा वीकेंड दुनियाभर के देशों में अलग-अलग तरीकों से बीता। अमेरिका में लाखों लोग टीवी से चिपके रहे, क्‍योंकि उन्‍होंने सुपर बाउल LVIII (Super Bowl LVIII) का लुत्‍फ उठाया। यह नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) सीजन का फाइनल है, जिसे अमेरिका में लोग आमतौर पर फुटबॉल कहते हैं। हालांकि इसे खेलने का तरीका फुटबॉल जैसा बिलकुल नहीं है। सुपर बाउल में एक अंडाकार गेंद इस्‍तेमाल होती है, जिसे हाथों से उछालकर खेला जाता है। धरती पर खेला जाने वाला यह गेम अब अंतरिक्ष में भी पहुंच गया है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में सवार दो अंतरिक्ष यात्रियों ने एक 4 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। 

धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन को एस्‍ट्रोनॉट्स का दूसरा घर भी कहा जाता है। अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम वहां हमेशा तैनात रहती है और स्‍पेस से जुड़े मिशनों और प्रयोगों को पूरा करती है। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री पृथ्‍वी पर होने वाली घटनाओं की जानकारी भी लेते रहते हैं। 

इसी क्रम में नासा की दो अंतरिक्ष यात्र‍ियों जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओहारा ने 10 फरवरी को स्‍पेस स्‍टेशन में एक फुटबॉल उछालने का वीडियो शेयर किया। नासा ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर शेयर करते हुए लिखा, सुपर बाउल संडे से पहले…। 
 

Source link
#Super #Bowl #Space #धरत #स #400km #ऊपर #अतरकष #म #खल #गय #फटबल #दख #Video
2024-02-12 07:27:36
[source_url_encoded