आधा एकड़ फसल के लिए पिता-दो बेटों का मर्डर: घायल बेटा बोला- दो घंटे पहले पुलिस आती तो बच जाते; कहा- साथ मिलकर दिवाली मनाने वाले थे – Dindori News
‘20 से 25 लोगों ने हमें घेर लिया। वे लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और हंसिया लिए हुए थे। इतने में मंझला भाई भी आ गया। सभी लोग हम चारों पर टूट पड़े। करीब एक घंटे तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अगर समय पर पुलिस आ जाती तो किसी की जान नहीं जाती।’...