नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन
नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन Last Updated:March 05, 2025, 18:30 IST रवि कुमार, मुरादाबाद के बॉक्सर, 16 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं और 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. वे युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं...