हत्या के बाद रातभर सड़क पर पड़ी रहीं दो लाशें: बेटा बोला- माता, पिता पर टूट पड़े 9 लोग; पहाड़ पर नहीं चढ़ता, तो मुझे भी मार डालते – Tikamgarh News
‘रात करीब 11 बजे दादा के भाई, उनके बेटे और महिलाएं लाठी-डंडे, हथियार लेकर घर आए। पिता को खींचकर सड़क पर ले आए। इसके बाद उन पर टूट पड़े। मां बचाने आई तो उन्हें भी पीटा। डर के मारे मैं पहाड़ पर चढ़ गया, नहीं तो मुझे भी मार डालते।...