मनु भाकर के कोच पर भरोसा बरकार…जीतू राय भी दिखेंगे अलग रोल में
मनु भाकर के कोच पर भरोसा बरकार…जीतू राय भी दिखेंगे अलग रोल में Agency:भाषा Last Updated:February 15, 2025, 19:53 IST नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जसपाल राणा पर भरोसा जताते हुए 25 मीटर पिस्टल का हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया है वहीं जीतू राय भी नई भूमिका में नजर आएंगे....