भोपाल में 1150 घरों की बिजली गुल, थाने पहुंचे लोग: द्वारकाधाम-गोकुलधाम के लोगों का गुस्सा फूटा; बोले- बिल्डर पर केस दर्ज करे पुलिस – Bhopal News
भोपाल के गांधीनगर थाने में जमे रहवासी। बिजली कंपनी ने गुरुवार को भोपाल की न्यू जेल रोड स्थित दो बड़ी कॉलोनी द्वारकाधाम और गोकुलधाम के बिजली कनेक्शन काट दिए। इससे कॉलोनी के करीब 1150 घरों में अंधेरा छा गया। इससे नाराज लोगों ने गांधीनगर थाना घेर लिया। उनकी मांग है...