एक दलित-तीन आदिवासी लड़कियां रहस्यमयी तरीके से गायब: परिजन उधार लेकर तलाश रहे; डर से गांववालों ने बच्चियों को स्कूल भेजना बंद किया – Madhya Pradesh News
विदिशा जिले के बरखेड़ा गांव में दो महीने में चार लड़कियां लापता हो गई हैं। इनमें से एक दलित और तीन आदिवासी हैं। दो बच्चियां नाबालिग हैं। इनके लापता होने के बाद अब तक उनकी न कोई खोज-खबर मिली है और न ही पुलिस से गांववालों को खास मदद। ....