UP के राज्यमंत्री पर हमला करने वाले तीन और गिरफ्तार, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे लुटेरे
ग्वालियर में यूपी मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू को हमलावरों ने हमला कर पीएसओ की पिस्टल लूट ली। मुख्य आरोपित बंटी यादव गिरफ्तार किया गया, और उसके मामा व भतीजे भी पकड़े गए। पुलिस ने लूटी गई पिस्टल बरामद की। जाम की वजह से घटना हुई, जांच जारी है। By Neeraj...