कार मैकेनिक की बेटी ने भरी हौसले की उड़ान: फुटबॉल की बोर्डिंग एकेडमी नहीं थी तो वाटर स्पोर्ट्स का ट्रायल दिया, केनो सलालम में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज मेडल जीते – Tikamgarh News
फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहती थी, शहर के पुलिस ग्राउंड पर तैयारी की। मार्च 2018 में भोपाल पहुंची तो वहां बोर्डिंग एकेडमी नहीं थी। रातभर नींद नहीं आई, सुबह विचार किया कि वापस जाने से अच्छा है कि स्पोर्ट्स चेंज कर लेती हूं। तैराकी समझकर वाटर स्पोर्ट्स में ए . तब...