Indore: डकाच्या से लेकर पीथमपुर के बीच 77 किमी लंबे पूर्वी रिंगरोड पर खर्च होंगे चार हजार करोड़
इस संबंध में मंत्री गडकरी ने एनएचएआइ से सड़क बनाने पर मंजूरी दी। उनका कहना है कि सड़क भले ही एनएचएआइ बनाएगा। मगर जमीन अधिग्रहण से लेकर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार को करना है। साथ ही सड़क के आसपास मूलभूत सुविधाएं भी सरकार को जुटाना होगी।...