माताटीला डैम हादसा: 18 घंटे की तलाश के बाद मिले 3 शव, 4 अब भी लापता… 12 साल के बच्चे ने चोटी पकड़ कर बचाई मां-चाची की जान
घटनाक्रम मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है। मंगलवार शाम डैम में हुए हादसे में नाव पलट गई थी। कुल 15 लोग डूबे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुबह 55 वर्षीय महिला का शव मिला। पानी के अंदर बहुत अधिक घास होने से गोताखोरों को परेशानी आ रही है।...