श्मशान घाट पर सजी अर्थी; मांगीलाल निकले जिंदा: अस्पताल से मिली गलत सूचना, गांव वालों ने की अंतिम संस्कार की तैयारी – Barwani News
मांगीलाल को मृत समझकर रिश्तेदारों ने की अंतिम संस्कार की तैयारी रविवार शाम को बड़वानी जिले के बिल्वा रोड निवासी मांगीलाल की मौत की अफवाह फैल गई। जिसके बाद गांववालों ने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली लेकिन जब लोग अस्पताल शव लेने पहुंचे, तो मांगीलाल सही-सलामत...