कोई हूटर बजा रहा तो कोई लाल-नीली बत्ती लगे वाहन से दिखा रहा ‘रसूख’ | Patrika News
इंदौर. शहर की कानून व्यवस्था को बट्टा लगाकर नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस बीते कई दिनों से कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ती कर रही है, लेकिन बीती दो रातों में आजाद नगर एसीपी (आइपीएस) करण दीप सिंह ने कार्रवाई के असली मायने बता दिए...