भोपाल में होली से पहले रेस्टोरेंट-ढाबों में दबिश: रायसेन रोड और अयोध्या बायपास पर कार्रवाई; अवैध शराब जब्त – Bhopal News
बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। होली से पहले बुधवार देर रात आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा। रायसेन रोड और अयोध्या बायपास के ढाबों और रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। . सहायक...