आबना नदी में मिला पदमकुंड के सोनू महाराज का शव: नदी में नहाने कूदे, कीचड़ में फंस गए; दादा गुरु का कार्यक्रम निरस्त – Khandwa News
पदमकुंड में मिली सोनू महाराज की लाश। खंडवा की आबना नदी में डूबने से पदमकुंड निवासी सोनू महाराज की मौत हो गई। बुधवार दोपहर को किशोर कुमार समाधिस्थल के पास से उनका शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में धुत होकर वे नदी में नहाने कूदे...