रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची तुर्की की करेंसी: 12% गिरकर 1 डॉलर के मुकाबले 42 पर, मेयर की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन का असर
अंकारा2 मिनट पहले कॉपी लिंक तुर्किये के इस्तांबुल की सड़कों पर मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के विरोध में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। तुर्किये में चल रहे प्रदर्शन के कारण वहां की करेंसी लीरा बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले 42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। हालांकि,...