100 फीसदी इथेनाल से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च होंगी, कम होगा प्रदूषण, इंदौर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा
उन्होंने आगे कहा कि हमने पानीपत में इंडियन आइल की ओर से सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें मक्का, चावल की पराली से एक लाख लीटर इथेनाल, 150 टन बायो-बिटुमेन और 78 हजार टन प्रति वर्ष बायो एविएशन फ्यूल (हवाई ईंधन) बना रहे हैं, जिससे हम एविएशन इंडस्ट्री बायो एविएशन...