अमेरिका में तूफान और बवंडर से 37 की मौत: 8 राज्यों में 2 दिन में आए 40 बवंडर, 2 लाख घरों की बिजली गुल रही
वॉशिंगटन DC3 घंटे पहले कॉपी लिंक तूफान से मिसौरी राज्य में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई। अमेरिका के कई राज्यों में भयंकर तूफान और बवंडर (टॉरनेडो) से 37 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलबामा, मिसीसिपी, लुसियाना, इंडियाना, अरकंसास, मिसौरी, इलिनॉय और टेनेसी राज्य...